भारत-स्लोवाकिया में मीडिया, मनोरंजन के क्षेत्र में सहयोग की अपार संभावनाएं – राष्ट्रपति
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को स्लोवाकिया की यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के साथ व्यक्तिगत एवं प्रतिनिधिमंडल-स्तरीय वार्ता की। राष्ट्रपति 9-10 अप्रैल तक स्लोवाकिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं और साझा वैश्विक व क्षेत्रीय हितों के मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान राष्ट्रपति ने भारत में तेजी से बढ़ती मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्लोवाकिया को 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किए जा रहे आगामी ‘वेब शिखर सम्मेलन’ में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद स्लोवाकिया के राष्ट्रपति के साथ संयुक्त बयान भी दिया। राष्ट्रपति ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में राष्ट्रपति पेलेग्रिनी की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता और पहल की सराहना की।
दोनों नेताओं के समक्ष दो समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया गया। इसमें से पहला एनएसआईसी और स्लोवाक बिजनेस एजेंसी के बीच एमएसएमई के क्षेत्र में सहयोग से जुड़ा है। वहीं दूसरा एसएसआईएफएस और स्लोवाक विदेश और यूरोपीय मामलों के मंत्रालय के बीच सहयोग पर आधारित है।
पीटर पेलेग्रिनी के साथ अपनी बैठक के दौरान राष्ट्रपति मुर्मु ने स्लोवाकिया में भारतीय कला और संस्कृति की बढ़ती लोकप्रियता का उल्लेख किया। उन्होंने भारत के तेजी से बढ़ते मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक अर्थव्यवस्था क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक निकटता से सहयोग करने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश डाला। इसमें स्लोवाकिया को फिल्मांकन गंतव्य के रूप में बढ़ावा देना और संयुक्त फिल्म निर्माण में भागीदार बनाना शामिल है।
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्लोवाकिया के राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी ने ब्रातिस्लावा में राष्ट्रपति पैलेस में स्वागत किया। यहां लोक पोशाक में एक जोड़े ने ब्रेड और नमक के साथ उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया । बाद में राष्ट्रपति का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ औपचारिक स्वागत किया गया।
राष्ट्रपति मुर्मु राष्ट्रपति पीटर पेलेग्रिनी के अलावा प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी। वे स्लोवाकिया की राष्ट्रीय परिषद के अध्यक्ष रिचर्ड रासी से भी मिलेंगी। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की 29 वर्षों के बाद स्लोवाकिया की यात्रा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा