कैथल में  नशा तस्करों के  ठिकानाें पर छापेमारी, पुलिस ने चलाया अभियान

नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी कर तलाशी लेते पुलिस कर्मचारीनशा तस्करों के घरों पर छापेमारी कर तलाशी लेते पुलिस

शहर और चार कस्बों चलाए गए सर्च ऑपरेशन में ढाई सौ से अधिक पुलिस कर्मचारी शामिल

कैथल, 12 जनवरी (हि.स.)। जिला में बढ़ रही नशा तस्करी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने कैथल शहर सहित जिला के चार कस्बों में नशा तस्करों के घरों पर छापेमारी की। रविवार की सुबह थाना प्रबंधक कलायात एसआई जयभगवान, एसएचओ राजौंद इंस्पेक्टर ईंद्र सिंह, एसएचओ सिविल लाइन इंस्पेक्टर शिव कुमार, एसएचओ थाना शहर पीएसआई शनेष, एसएचओ पूंडरी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह, एसएचओ गुहला एसआई रामपाल तथा कमांडो दस्ते के साथ 30 पुलिस टीमों में शामिल करीब 250 पुलिस कर्मचारियों ने स्नाईपर डॉग की सहायता से थाना कलायत, राजौंद, पूंडरी, शहर, सिविल लाइन व गुहला क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया और 200 से अधिक घरों की तलाशी ली।

एसपी राजेश कालिया ने कहा कि सुबह-सुबह चलाए गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना व अपराधियों में भय उत्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में मुख्य रूप से नशे का कारोबार करने वालों और आपराधिक कार्यों में शामिल आरोपी जो गैर कानूनी तरीके से रह रहे हों पर शिकंजा कसना है।‌ पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन के अलावा वहां मौजूद आमजन को समझाया गया कि किसी प्रकार के मादक पदार्थ बेचने वाले या अन्य किसी अपराधी के बारे में पुलिस को सूचित करें। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। जइससे या तो अपराधीक व्यक्ति अपराध करना छोड़ देगा या वह कैथल के क्षेत्र को छोड़ देगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर