सन्हौला बना आकांक्षी प्रखंड, डीएम ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक

भागलपुर, 8 मार्च (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड घोषित किए जाने के बाद शनिवार को जिला अधिकारी नवल किशोर चौधरी ने प्रखंड परिसर स्थित सिल्क भवन में मुखिया, सरपंच और सभी विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की।

इस दौरान सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की गई और विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि सभी पंचायतों में उप-स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच की जाती है और उन्हें उचित सलाह दी जाती है। कृषि विभाग को निर्देश दिया गया कि किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी समय-समय पर दी जाए और अधिक से अधिक किसानों की मिट्टी जांच कर उन्हें कार्ड उपलब्ध कराया जाए ताकि उर्वरकों का सही उपयोग हो सके। साथ ही, पीएम किसान योजना में आधार सीडिंग का कार्य जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया।

इस दौरान शिक्षा विभाग के द्वारा प्रस्तुत किए गये आंकड़े पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह आंकड़ा झूठा है, जबकि वास्तविक स्थिति दिए गए आकड़े से बेहतर है। बैठक में जीविका दीदियों से भी संवाद किया गया। जहां बताया गया कि जीविका से जुड़कर ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रही हैं। जिला पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ लागू किया जाए और पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम किया जाए, ताकि सन्हौला प्रखंड के विकास में कोई बाधा न आए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड बनने के बाद यहां के विकास कार्यों की गति तेज होगी और हर क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने प्रखंड परिसर में आम और बरगद के पौधे लगाए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने माधोपुर बथानी पंचायत के नवनिर्मित स्वास्थ्य केन्द्र सामुदायिक भवन एवं डब्लू पी ओ का निरीक्षण किया। इस कार्यक्रम में भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार, कहलगांव एसडीएम अशोक मंडल सहित जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर