सोनमर्ग इस सर्दी में खुला रहने की संभावना

श्रीनगर, 31 दिसंबर, हि.स.। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, सोनमर्ग सर्दियों के दौरान सुलभ रहने की संभावना है क्योंकि श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जेड.-मोड़ सुरंग का इस साल 26 जनवरी को उद्घाटन किया जाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक परियोजना के साथ-साथ जैड-मोड़ सुरंग का ई-उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है जो नई दिल्ली और बारामुल्ला के बीच सीधी ट्रेन कनेक्टिविटी को सक्षम करेगी।

2,400 करोड़ रुपये की लागत वाली जैड-मोड़ परियोजना 2020 में मध्य कश्मीर के गंदरबल जिले के गगनगीर इलाके में शुरू हुई थी।

अधिकारियों ने कहा कि सुरंग के खुलने से सोनमर्ग के पर्यटन केंद्र से साल भर संपर्क संभव हो सकेगा जो भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में पारंपरिक रूप से दुर्गम है।

अधिकारियों ने कहा कि सुरंग का निर्माण कार्य सभी तरह से पूरा हो चुका है और उद्घाटन के लिए तैयार है।

अधिकारियों ने इस परियोजना की सफलता का श्रेय स्थानीय श्रमिकों, इंजीनियरों और समुदाय को दिया। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत कार्यबल कश्मीर, डोडा और बनिहाल से आता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर