हिसार : हर व्यक्ति को जीवन अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए होती फाइनेंस की आवश्यकता : जगदीप सिंह

राजकीय महिला कॉलेल में विस्तार व्याख्यान का आयोजन

हिसार, 9 जनवरी (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से गुरुवार काे विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा के निर्देश में लगाए गए इस व्याख्यान में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सर्टिफाइड ट्रेनर जगदीप सिंह मुख्य वक्ता रहे जबकि मैडम शाइना ने मंच संचालन किया। मुख्य वक्ता जगदीप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए जीवन में वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन अपने विभिन्न लक्ष्यों को पूरा करने के लिए फाइनेंस की आवश्यकता होती है। यदि जीवन में मुश्किल समय के लिए बचत न की हो तो हमें बहुत समस्याओं का सामना करना होता है। बचत के साथ साथ आय को बढ़ावा देना इस विस्तार व्याख्यान का मुख्य उद्देश्य रहा। उन्होंने बचत एवं निवेश के विभिन्न महत्वपूर्ण उद्देश्यों जैसे उच्चतर शिक्षा, वृद्धावस्था, रिटायरमेंट प्लान आदि के नियोजन के बारे में बताया। छात्राओं ने मुख्य वक्ता से फाइनेंस से संबंधित शंकाओं का निवारण किया। जगदीप सिंह ने मुद्रा अवमूल्यन और महंगाई का बचत पर प्रभाव के बारे में चर्चा की। उन्होंने शेयर मार्केट के विभिन्न क्षेत्र जैसे एसआईपी, एसटीपी, बॉंडस, एकमुश्त निवेश, म्यूचुअल फंड्स, सरकारी प्रतिभूतियों के बारे में विस्तार से बताया।

इस कार्यक्रम के इंचार्ज प्रोफेसर सतीश सिंगला ने बताया कि महाविद्यालय में एक विस्तार व्याख्यान होगा। शुक्रवार को एक्सिस बैंक के असिस्टेंट मैनेजर पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह इंटरव्यू एनआईआईटी के सहयोग से आयोजित होगा। महाविद्यालय की स्नातक पास छात्राएं जिसमें एमए इंगलिश, द्वितीय वर्ष, एम. कॉम द्वितीय वर्ष की व इसके अतिरिक्त सभी संकायों की तृतीय वर्ष की छात्राएं इस इंटरव्यू में भाग ले सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने बताया कि इस तरह के प्लेसमेंट प्रोग्राम के आयोजन से छात्राओं को रोजगार के अवसर मिलते हैं। कैंपस सिलेक्शन से उन्हें ग्रेजुएशन के बाद नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ता। इस विस्तार व्याख्यान के अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर