गबन व भ्रष्टाचार में इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य निलम्बित
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
- सरकारी धन के 81 लाख से अधिक गबन का आरोप
- विद्यालय की छवि को धूमिल करने का मामला
मीरजापुर, 26 नवंबर (हि.स.)। नगर के मध्य घंटाघर स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थान श्रीमाता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र को वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के गंभीर आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबन का आदेश विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा गठित जांच समितियों की रिपोर्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक और शासन द्वारा कराए गए विशेष ऑडिट की रिपोर्ट के आधार पर पारित किया गया।
प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता के अनुसार, विद्यालय के वित्तीय खातों में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और गबन के मामले सामने आए हैं। जांच में यह पाया गया कि प्रधानाचार्य ने 81,21,422 रुपये का गबन किया है, जिससे विद्यालय को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा।
जांच समिति की रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि प्रधानाचार्य के कार्य और व्यवहार से विद्यालय की छवि धूमिल हो रही थी, जिससे प्रबंधन को यह कठोर कदम उठाना पड़ा। निलंबन के बाद अब प्रबंध समिति उनके खिलाफ कड़ी विधिक कार्रवाई की योजना बना रही है।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रेमचंद्र यादव को फिलहाल विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रबंध समिति ने विश्वास व्यक्त किया है कि इस कार्रवाई से विद्यालय की छवि और संचालन में सुधार होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा