हिसार :महिला निवेशकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

वूमेन सेल व वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

हिसार, 11 फरवरी (हि.स.)। दयानंद महाविद्यालय की वूमेन सेल व वाणिज्य विभाग

के संयुक्त तत्वावधान में ‘इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर वूमेन’ विषय पर व्याख्यान

का आयोजन किया। इस आयोजन में शालू रानी एंड एसोसिएट की चार्टज अकाउण्टेंट (सीए) शालू

असीजा, एनआईएसएम सर्टीफाइड इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट मुख्य वक्ता रही।

सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह, वूमेन सेल की संयोजिका

डॉ. वलेरिया सेठी तथा वाणिज्य विभाग की इंचार्ज डॉ. रेनू राठी ने मंगलवार को कॉलेज

पहुंची मुख्य वक्ता का पौधा देकर स्वागत किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम की उपयोगिता

पर प्रकाश डालते हुए बताया कि छात्राओं के लिए इनवेस्टमेंट बहुत महत्वपूर्ण हैं, जिससे

उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। इस तरह के व्याख्यान से विद्यार्थियों को निवेश

करने की जानकारी प्राप्त होती है।

इसके पश्चात प्राचार्य महोदय ने मुख्यवक्ता शालू

असीजा से अपील की कि वह हमारी छात्राओं को निवेश जागरूकता के बारे में विस्तार से बताएं।

मुख्य वक्ता ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि निवेश ऐसा

साधन है जिससे छात्राओं को आर्थिक स्वतंत्रता तथा आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलती

है। इस कार्यक्रम में वूमेन सेल की संयोजिका डॉ. वलेरिया सेठी, सह-संयोजिका डॉ. रेनू

राठी, वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. अरुणा कद, डॉ. शम्मी नागपाल, प्रो़ सुरजीत कौर, डॉ.

शर्मिला गुणपाल, डॉ संगीता मलिक व वाणिज्य विभाग के सभी शिक्षकगण तथा काफी संख्या में

छात्राएं उपस्थित रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर