निजी बैंक के फाइनेंसकर्मी से लूट

पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल (हि.स.)। जिला के चकिया थाना क्षेत्र के गांवद्रा - शेरपुर रोड में कारिख स्थान के नजदीक बाइक सवार अपराधियों ने एक निजी बैंक के फाइनेंस कर्मी से कैश लूट लिया।

बताया गया है कि फाइनेंस कर्मी समूह से लोन की राशि का वसूली कर जा रहा था। इस बीच बाइक सावर अपराधियों ने आर्म्स के बल पर लगभग 47 हजार नगद सहित अन्य सामान लूट लिया। घटना की सूचना मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की है।

इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है कि लूट का मामला प्रथम दृष्ट्या संदिग्ध लग रहा है। कंपनी का उक्त कलेक्शन एजेंट अपना बयान बार-बार बदल रहा है , जिसको लेकर मामला संदेहास्पद नजर आ रहा है। बहरहाल पुलिस की टीम उक्त मामले की जांच में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर