गुरुग्राम में विश्व नवकार महामंत्र दिवस को जैन समुदाय ने बनाया ऐतिहासिक

-इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक लोगों ने लिया हिस्सा

गुरुग्राम, 9 अप्रैल (हि.स.)। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) गुरुग्राम चैप्टर की ओर से बुधवार को यहां ब्लिस बैंक्वेट एवं कन्वेंशन में विश्व नवकार महामंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व शांति को बढ़ावा देना। इसमें 1500 से अधिक सदस्यों ने शिरकत की। दुनियाभर में करीब छह हजार जैन मंदिरों व साधना केंद्रों में सामूहिक रूप से नवकार महामंत्र का जाप किया गया। इस आयोजन में साध्वी चांदना जी, साध्वी प्रेक्षा जी, साध्वी श्रेष्ठा जी व साध्वी प्रेक्षा जी की पावन उपस्थित रही।

विश्व नवकार महामंत्र दिवस 108 देशों में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में मनाया गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

गुरुग्राम के सेक्टर-17 स्थित ब्लिस बैंक्वेट एवं कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी मुख्यालय गुरुग्राम अर्पित जैन, दिल्ली से न्यायाधीश राहुल जैन, आरएसएस से पवन जिंदल ने शिरकत की। जीतो संस्था की ओर से पहली बार यह नवकार दिवस मनाया गया है। जैन समाज के प्रवक्ता अभय जैन एडवोकेट ने बताया कि जैन साध्वी जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सभी ने मिलकर नवकार महामंत्र का जाप किया। इस आयोजन के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बढ़ा दिया दिया।

इस आयोजन की सफलता के लिए जीतो गुरुग्राम की टीम से चेयरमैन शैलेष जैन, चीफ सेक्रेटरी संजय जैन, वाइस चेयरपर्सन इंदू जैन व राजकुमार सलागिया, ज्वायंट सेक्रेटरी सचिन जैन, कमेटी मेंबर विनोद जैन के अलावा महिला विंग से चेयरपर्सन अंजलि जैन, वाइस चेयरपर्सन सिम्मी जैन, सलोनी जैन व मीनाक्षी जैन, यूथ विंग से चेयरमैन आयुष जैन, चीफ सेक्रेटरी अंकित जैन, श्रमण आरोगयं टीम से कनवीनर कीर्ति वोरा, को-कनवीनर मुकेश जैन एवं जेबीएन बिलिवर्स टीम के सदस्यों ने कार्य किया।

जीतो गुरुग्राम चैप्टर के सदस्यों ने कहा कि बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि गुडग़ांव में सभी समाजों के सदस्य बड़ी संख्या में अपने इस धार्मिक आयोजन में पहुंचे। भक्ति और विश्वास के साथ सभी ने मिलकर इसमें भाग लिया। लोगों ने कहा कि दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवकार महामंत्र जाप कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एक प्रमुख आकर्षण था, जिसने भारत और विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर