असली जीत केवल पदक प्राप्त करने में नहीं बल्कि खेल भावना और सीखे गए अनुभवों में : प्रो. नरसी राम बिश्नोई

खिलाड़ियों के साथ कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं अन्य अतिथिगण।

गुजविप्रौवि की प्रथम यूटीडी खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

हिसार, 4 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा है कि असली जीत केवल पदक प्राप्त करने में नहीं है, बल्कि खेल भावना, मेहनत और सीखे गए अनुभवों में है। गुजविप्रौवि विद्यार्थियों के खेल कौशल को निखारने, उनकी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई शुक्रवार काे विश्वविद्यालय के खेल निदेशालय के सौजन्य से महाराणा प्रताप स्टेडियम में हुई दो दिवसीय प्रथम यूटीडी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रही।कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि जिन विद्यार्थियों ने इस खेलकूद प्रतियोगिता उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वे अचानक आज से ही नहीं चमके, बल्कि उन्होंने लगातार अभ्यास और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि जो इस बार विजेता नहीं बन सके, वे निराश न हो, क्योंकि यह तो केवल शुरुआत है। जीवन में सफलता पाने के लिए निरंतर मेहनत और आत्मविश्वास आवश्यक हैं। विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं, हरित खेल मैदान और अनुभवी कोचिंग स्टाफ उपलब्ध है। वर्तमान परिदृश्य में जहां महानगरों में लोग शुद्ध हवा पाने के लिए एयर प्यूरीफायर खरीद रहे हैं और जिम के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं, वहीं हमारे विश्वविद्यालय में व्यापक खेल मैदान, स्वच्छ हवा और खेलों के अपार अवसर उपलब्ध हैं। विद्यार्थी इन सुविधाओं का लाभ उठाएं। खेल निदेशालय के अधिष्ठाता प्रो. मनीष कुमार ने स्वागत सम्बोधन किया तथा बताया कि इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। महिला व पुरुष वर्ग की कुल 14-14 प्रतियोगिताएं हुई। इसके अतिरिक्त शिक्षक तथा गैरशिक्षक कर्मचारियों के बीच भी खेल प्रतियोगिताएं हुई। यह आयोजन विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत ऊर्जादायक और प्रेरणादायक रहा। खेल निदेशक डा. एसबी लूथरा ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सहायक खेल निदेशक डा. मृणालिनी नेहरा, वरिष्ठ एथलेटिक कोच गंगादत्त व ओपी भादू उपस्थित रहे।म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई रही प्रथम। महिला चैम्पियनशिप फिजिक्स विभाग की टीम ने जीती। साइकोलॉजी विभाग दूसरे व बायोटेक्नोलॉजी विभाग तीसरे स्थान पर रहे। पुरुष चैम्पियनशिप भी फिजिक्स विभाग की टीम ने अपने नाम की। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वितीय स्थान पर रही। तीसरा स्थान संयुक्त रूप से हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस व प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में फिजिक्स विभाग की रिशिका को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पुरूष वर्ग में प्रिंटिंग विभाग के अक्षय को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। विश्वविद्यालय के शिक्षकों व गैर शिक्षकों के बीच हुए 12 ओवर के क्रिकेट मैच में गैरशिक्षक कर्मचारियों की टीम सात रन से विजयी रही। रस्साकस्सी प्रतियोगिता में शिक्षकों की टीम विजयी रही।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर