ऊना में हाईटेक पावर वोट से होगा रेस्क्यू,आपदा से निपटने के लिए तैयार हुआ प्रशासन

ऊना, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिला में अब आपदा पर काबू पाने के लिए प्रशासन तैयार हो गया है।आपदा प्रबंधन की ओर से जिला में आपदा के दौरान रेस्क्यू करने के लिए करीब 8 लाख की हाईटेक वोट ऊना में लाई गई है। ताकि रेस्क्यू करने के लिए हाईटेक वोट का इस्तेमाल किया जा सके। जिला में वोट का सफल प्रैक्टिकल ऊना में किया गया है ।

ऊना में पहली दफा पहुंची नाव को इनफ्लाटेबल पॉवर वोट के नाम से जाना जाता है। इसमें पेट्रोल टू स्ट्रोक इंजन फिट किया गया है ताकि बचाव कार्य करने के लिए इसका लंबी दूरी तक इस्तेमाल किया जा सके। वही चलते पानी में चपुओं से भी इस वोट को चलाया जा सकता है ओर रेस्क्यू किया जा सकता है। इस वोट की खासियत ये है कि इसे आसानी से एक से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। इसमें हवा भरकर ये वोट का रूप धारण कर लेता है। ये वोट पानी में तैरता रहता है। इसमें करीब आठ रेस्क्यूर बैठ सकते हैं और लाइफ जैकेट पहनकर बचाव कार्य किया जा सकता है। प्रयोग के बाद हवा निकालकर इसे फोल्ड किया जा सकता है।

ऊना में आपदा प्रबंधन की ओर से रेस्क्यू कार्य हेतु हाईटेक वोट का होना जरूरी बताया था, जिस पर सरकार ने कार्यवाही करते हुए वोट को ऊना के लिए भेज दिया है। जिसे अब प्रशासन ने गृह रक्षा विभाग के सुपुर्द किया है। ताकि जरूरत पड़ने पर वोट का प्रयोग बचाव कार्य के लिए किया जा सके।

गृह रक्षा विभाग ऊना के वाहिनी कमांडेंट मेजर विकास सकलानी ने बताया कि बताया कि हाईटेक वोट ऊना में पहुंच गई है। इसका प्रयोग रेस्क्यू कार्य के लिए किया जा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल

   

सम्बंधित खबर