हिसार प्रोपर्टीज डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन पत्र

एसोसिएशन के प्रधान संजय डालमिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

हिसार, 26 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त कार्यालय द्वारा हाल ही में कलेक्टर रेट

में की वृद्धि को वापिस लेने की मांग पर हिसार प्रॉपर्टीज डीलर वेलफेयर एसोसिएशन का

प्रतिनिधिमंडल एसोसिएशन के प्रधान संजय डालमिया की अध्यक्षता में बुधवार काे उपायुक्त कार्यालय

पहुंचा। कोई आला अधिकारी न होने की वजह से एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने डीडीपीओ कार्यालय

में लगे समाधान शिविर में अपना ज्ञापन पत्र सोंपा।

ज्ञापन पत्र में एसोसिएशन ने बुधवार को बताया कि प्रोपर्टी डीलर्स संपत्ति

की खरीद-फरोख्त का कार्य करते हैं। कलेक्टर रेट्स में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण कारोबारियों

पर तथा संपत्ति विक्रेताओं तथा क्रेताओं पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। लिहाजा

पहले आमतौर पर होने वाले प्रॉपर्टी के लेनदेन की तुलना में यह लेनदेन अब कहीं ज्यादा

कम हो गया है। सबूत और साक्ष्य के तौर पर कार्यालय, उप-पंजीयक हिसार का दिनांक 31 दिसंबर

2024 के बाद के रिकॉर्ड की जांच की जा सकती है। कलेक्टर रेट्स बढऩे के पश्चात पिछले

कई वर्षों की अपेक्षा इस साल कितनी कम रजिस्ट्रियां हुई है। इस तथ्य की पुष्टि सम्बंधित

कार्यालय से की जा सकती है। कार्यालय सब रजिस्ट्रार द्वारा जारी होने वाले प्रतिदिन

150 टोकन अब खाली और शेष ही रह जाते हैं।

ज्ञापन पत्र में एसोसिएशन ने बताया कि जिन सेक्टरों में पानी सीवरेज व सडक़ों

का बुरा हाल है फिर भी उनके कलेक्टर रेटो में वृद्धि की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने कहा

कि गत जनवरी माह में ही कलेक्टर रेट में वृद्धि की गई थी और अब इतने कम समय में फिर

से कलेक्टर रेट्स बढ़ाना नाजायज है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय से मांग की कि

कलेक्ट्रेट में हुई वृद्धि को वापस लिया जाए। प्रतिनिधिमंडल ने अन्य समस्याओं को भी

उनके समक्ष रखा।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर