पुलिस चौकी कैनाल जम्मू ने चोरी की वारदातों को सुलझाया, चोरी का माल बरामद
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

जम्मू, 01 अप्रैल हि.स.। पुलिस चौकी कैनाल रोड की पुलिस टीम ने त्वरित और कुशल कार्रवाई करते हुए रूना सदोत्रा पत्नी विक्रम सदोत्रा निवासी हरि नगर तालाब तिल्लो की शिकायत पर दर्ज की गई चोरी की वारदात को सफलतापूर्वक सुलझाया है। शिकायत में बताया गया था कि 14-03-2025 से 16-03-205 के बीच कुछ अज्ञात व्यक्ति/व्यक्तियों ने उनके घर में घुसकर घर के पानी के नल/एसी के तार चुरा लिए थे।
शिकायत के आधार पर पुलिस स्टेशन नवाबाद में दिनांक 16-03-25 को धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत एफआईआर संख्या 36/2025 दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू कर दी गई।
एसएचओ नवाबाद इंस्पेक्टर दीपक पठानिया और डीएसपी मुख्यालय जम्मू की देखरेख और एसपी सिटी नॉर्थ की समग्र देखरेख में प्रभारी पुलिस पोस्ट पीएसआई विक्रम सिंह मन्हास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। स्थानीय स्रोतों और तकनीकी इनपुट से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी सुनील कुमार उर्फ बुगु पुत्र कुलदीप राज निवासी त्रिलोकपुर कैंप गोल गुजराल जम्मू की पहचान की गई और चोरी का माल बरामद किया गया। यह बरामदगी पीड़ितों को न्याय दिलाने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में जम्मू पुलिस के त्वरित और पेशेवर प्रयासों को उजागर करती है। मामले की आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता