श्रीनगर, 10 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर में मंगलवार को विधानसभा सदस्य छात्रावास (एमएलए) में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अग्निशमन और आपातकालीन अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर के व्यस्त मौलाना आज़ाद रोड पर स्थित एमएलए हॉस्टल क्वार्टर की पहली मंजिल पर दोपहर के समय आग लग गई जिससे संपत्ति को नुकसान पहुंचा।
उछलती लपटों को बुझाने के लिए शहर के केंद्र स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है; उन्होंने कहा और कहा कि घटना का विवरण सामने आएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह