सोनीपत में प्रॉपर्टी सलाहकार पर हमला, कार तोड़ी, बेटे को घायल किया 

सोनीपत, 10 जनवरी (हि.स.)।

सोनीपत

में कार सवार युवकों ने दिल्ली के एक प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार, उनके बेटे और ड्राइवर

पर हमला कर दिया। हमले के दौरान आरोपियों ने मारपीट की, उनकी इनोवा कार को डंडों से

तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली

के रोहिणी सेक्टर-13 निवासी जसप्रीत सिंह कोहली, जो प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट सलाहकार हैं,

ने मुरथल थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गुरुवार काे अपने बेटे जसकरण

और ड्राइवर नरेश कुमार के साथ सोनीपत स्थित एक प्रॉपर्टी कार्यालय में काम के सिलसिले

में गए थे। काम खत्म कर जब वह वापस दिल्ली लौट रहे थे, तभी मन्नत हवेली ढाबा के पास

एक आई-20 कार ने उनकी गाड़ी को रोका। जसप्रीत ने बताया कि आई-20 कार से उतरे 3-4 युवकों

ने, जिनके हाथों में बेसबॉल के डंडे थे, बिना किसी बात के उन पर हमला कर दिया। हमलावरों

में से एक ने खुद को कुणाल मान बताया।

युवकों ने जसप्रीत और उनके बेटे पर हमला किया,

उनकी इनोवा कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। जसप्रीत के मुताबिक, उन्होंने जब मदद के लिए

आवाज लगाई, तो हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी दी और भाग गए। हमले में उनके बेटे

जसकरण को ज्यादा चोटें आईं, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुरथल

थाने के जांच अधिकारी राजपाल ने बताया कि डायल 112 की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची,

लेकिन वहां कोई नहीं मिला। फोन पर संपर्क करने पर जसप्रीत ने बताया कि वह अपने घायल

बेटे को लेकर दिल्ली जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर