मीरजापुर : नवनियुक्त मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने संभाला पदभार
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
- महाकुंभ मेला और सरकारी योजनाओं को लेकर जताई प्रतिबद्धता
मीरजापुर, 11 जनवरी (हि.स.)। विंध्याचल मंडल के नवनियुक्त मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचकर विधिवत पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने से पूर्व मण्डलायुक्त ने विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। आयुक्त कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि महाकुंभ मेला को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। घाटों की साफ-सफाई, बैरीकेडिंग और होल्डिंग एरिया की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। जिलाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर इन कार्यों का निरीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। जीरो पाॅवर्टी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और सोलर ऊर्जा योजना जैसी योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से काम करने की बात कही। फार्मर रजिस्ट्री का काम भी गति से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।
मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने पटलवार जानकारी लेकर कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चंद्र, अपर आयुक्त न्यायिक आशीष मिश्रा, और अन्य मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा