सोनीपत विधायक का विधानसभा में सुझाव,जाट जोशी गांव में बने नया बस टर्मिनल

-शहर के बाहर स्थानांतरित होगा मौजूदा

बस अड्डा

सोनीपत, 10 मार्च (हि.स.)।

सोनीपत

के मौजूदा बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। सरकार अब सोनीपत में आधुनिक

सुविधाओं से सुसज्जित कमर्शियल बस अड्डा बनाएगी। इस बस अड्डे में यात्रियों के लिए

शॉपिंग की दुकानें, फूड कोर्ट और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। प्रस्तावित बस

अड्डे के लिए जाट जोशी गांव की जमीन का आकलन किया जा रहा है। यदि कोई अन्य उपयुक्त

भूमि मिलती है, तो उसका भी अध्ययन किया जाएगा।

सोनीपत

के भाजपा विधायक निखिल मदान ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान नया बस अड्डा

बनाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि मौजूदा बस अड्डा शहर के बीच स्थित है, जिससे

ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है। मुख्यमंत्री द्वारा भी इस संबंध में नया बस अड्डा बनाने

की घोषणा की जा चुकी है। इसलिए इस कार्य को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने की आवश्यकता

है।

परिवहन

मंत्री अनिल विज ने बताया कि पहले सेक्टर-7 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की करीब

नौ एकड़ जमीन इस बस अड्डे के लिए तय की गई थी। हालांकि, जांच के बाद पता चला कि इस

जमीन पर बस अड्डा बनाना संभव नहीं है। 12 जनवरी को किए गए निरीक्षण में पाया गया कि

8.86 एकड़ भूमि में से 4.06 एकड़ भूमि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में है, जिस पर निर्माण

की अनुमति नहीं है। शेष भूमि में से भी एक एकड़ से अधिक हिस्सा सड़क में शामिल है।

इस कारण इस स्थान पर बस अड्डा बनाना व्यावहारिक नहीं है।

विज

ने कहा कि नए बस अड्डे के लिए कम से कम दस एकड़ जमीन की आवश्यकता है। फिलहाल जाट जोशी

गांव की करीब साढ़े नौ एकड़ जमीन पर नया बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव है। इस परियोजना

की विस्तृत रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए एक सलाहकार नियुक्त किया जा चुका है।

सलाहकार की रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

विधायक

निखिल मदान ने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर जाट जोशी की प्रस्तावित

भूमि का अध्ययन करेंगे। साथ ही यदि किसी अन्य स्थान पर उपयुक्त भूमि मिलती है, तो उस

पर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने सरकार की इस पहल का स्वागत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर