4 दिन से गायब युवक का नदी में मिला शव, पुलिस पर लापरवाही के आरोप में ग्रामीणों का हंगामा

सीवान, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के झरही नदी से एक व्यक्ति का शव शनिवार काे बरामद हुआ है। मृतक थाना क्षेत्र के बरासो गांव का रहने वाला तुलसी यादव है। पिछले चार दिनों से वह लापता था। इसको लेकर परिजन ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसी बात को लेकर लोगों ने खूब हंगामा किया और डीएसपी की गाड़ी को भी घेरा।

नदी में तैरता शव काे देख ग्रामीणाें ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकाला और उसकी शिनाख्त कराई। इसके बाद तुलसी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मैरवा के डीएसपी अजीत प्रताप सिंह ने झरही नदी और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनो से बातचीत की। उन्होंने दोषियों को सजा दिलाने का भरोसा दिया। डीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी।

गांव के एक महिला से चल रहे रहा था विवाद

मृतक तुलसी के परिजन का आरोप है कि गांव की महिला के साथ उसका विवाद चल रहा था। इस दौरान परिजन ने पुलिस पर भी गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लापता होने की सूचना के बाद भी पुलिस ने न तो कॉल डिटेल्स की जांच की और ना ही इस मामले को गंभीरता से लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीनबंधु सिंह

   

सम्बंधित खबर