बांग्लार बाड़ी परियोजना का रुपया नहीं मिलने पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर प्रदर्शन
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
जलपाईगुड़ी, 08 जनवरी (हि. स.)। बांग्लार बाड़ी परियोजना का रुपया नहीं मिलने पर लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-31 को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान लोगों ने ग्राम पंचायत कार्यालय के आसपास भी प्रदर्शन किया गया। जलपाईगुड़ी जिले के मौलानी ग्राम पंचायत इलाके में बुधवार को हुई इस घटना से काफी तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए क्रांति चौकी से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया। हालांकि इस दिन धरना-प्रदर्शन के कारण ग्राम पंचायत की सभी गतिविधियां बाधित रहीं।
स्थानीय बब्लू किस्कू, निर्मल राय, मालती टुडू ने बताया कि ब्लॉक के छह ग्राम पंचायत में से पांच ग्राम पंचायत के लाभार्थियों को बांग्लार बाड़ी परियोजना की पहली किस्त मिल गयी है, लेकिन मौलानी ग्राम पंचायत के लोगों को अब तक किस्त नहीं मिली है। प्रशासन को सूचना देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिस वजह से यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
इस संबंध में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रंजीत राय ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार बीडीओ कार्यालय से संपर्क किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार