गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए प्रदर्शन 73वें दिन जारी, नववर्ष पर हवन का आयोजन
- Neha Gupta
- Jan 01, 2025

जम्मू, 1 जनवरी (हि.स.)। गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने के लिए मूवमेंट कल्की के आंदोलन को बुधवार को 73 दिन पूरे हो गए। नववर्ष के अवसर पर संगठन के सदस्यों ने हवन का आयोजन किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा मिले, सख्त कानून बने, नई गौशालाओं का निर्माण हो और सनातन बोर्ड की स्थापना की जाए। इसी बीच मूवमेंट कल्की के सलाहकार बोर्ड सदस्य प्रीतम शर्मा ने कहा कि नववर्ष सबके लिए उन्नति और खुशहाली लेकर आए। कटरा रोपवे प्रदर्शन को लेकर उन्होंने श्राइन बोर्ड और सरकार से अपील की कि जनता को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर करने वाले निर्णय न लिए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जब भी जनता के खिलाफ निर्णय लिए गए उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा।
इसी बीच संगठन ने नववर्ष पर हवन का आयोजन किया। प्रीतम शर्मा ने कहा कि नववर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित हवन का उद्देश्य राज्य की समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना करना था। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन गाय के सम्मान, सनातन धर्म बोर्ड की स्थापना और गौ रक्षा के कड़े कानूनों की मांग को लेकर चलाया जा रहा है। इस अवसर पर करनैल चंद, नेहा मल्होत्रा, सपना हिंदू, एडवोकेट राघव कोहली, एडवोकेट मोहम्मद बिलाल और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा