
रांची, 7 मई (हि.स.)। छात्र नेता दुर्गेश यादव ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की वीरतापूर्ण कार्रवाई पर सेना के जवान का वे सैल्यूट करते हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी मुल्क को जवाब दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बता दिया है कि आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जायेगा। आतंकियों ने पहलगाम में हत्या करने के बाद मृत पर्यटकों की पत्नी को जिंदा छोड़ते हुए कहा था, जाओ मोदी को बता देना।
दुर्गेश ने कहा सेना से जुड़ी महिला अधिकारियों ने जिस प्रकार आतंकी और आतंकी मुल्क को जवाब दिया है। ऐसी नारी शक्ति वंदन योग्य हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak