सोनीपत: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण देना सबसे बड़ी सेवा: राजीव जैन
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
-विकलांगों को ट्राई साईकिल, बैसाखी
एवं कृत्रिम अंग मुफ्त प्रदान किये
सोनीपत, 27 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता
राजीव जैन ने कहा है कि दिव्यांग नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण उपलब्ध करवाना
सबसे बड़ी सेवा है, यह पवित्र कार्य सरकार की मदद से समाजसेवी संस्थाएं बखूबी कर रही
हैं।
राजीव जैन शुक्रवार को दिगंबर जैन मंदिर, मंडी में जैन मिलन,
रेड क्रॉस सोसाइटी, दिगंबर जैन समाज, सेवा भर्ती, संत नामदेव रोहिल्ला टांक उथान संघ,
पानीपत एसोसिएशन आर्किटेक्ट एन्ड इंगिनीर्स, नेशनल मेडिकोस आर्गेनाईजेशन, दिव्यांग
कल्याण एकता सोसाइटी, महावीर विकलांग सेवा समिति एवं एनवायरो वातसल्य सेवा समिति के
संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय विकलांग सहायता शिविर का उद्घाटन करने के बाद शिविर
में आये लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। शिविर में विकलांगों को ट्राई साईकिल, बैसाखी
एवं कृत्रिम अंग मुफ्त प्रदान किये गए ।
जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन अधिवक्ता ने बताया कि शिविर
में 100 से जयादा विकलांगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और जांच के बाद ट्राई साईकिल, बैसाखी
एवं कृत्रिम अंग प्रदान किये गए। रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव गौरव रामकरण ने बताया कि इस
तरह के शिविर हर वर्ष लगाकर मदद की जाती है, उन्होंने बताया कि समिति मोके पर ही कृतिम
अंग तैयार कर प्रदान करते हैं। 80 प्रतिशत से जयादा दिव्यांगों को बैटरी वाली ट्राई
साईकिल भी दी जाती है। शिविर में जय कुमार जैन, जगदीश जैन, सुरेश जैन, परवीन लम्बा,
संजय कुमार,सोमबीर, छत्र सेन जैन, डॉक्टर पुरुषोत्तम एवं टीम आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना