जन सेवा केंद्र लूटकांड के आरोपितों से पुलिस मुठभेड़, एक घायल, दूसरा गिरफ्तार
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

देहरादून, 17 मार्च (हि.स.)। रायपुर जन सेवा केंद्र में 11 मार्च को हुई लूट के आरोपितों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल आरोपित को जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब हो कि रायपुर स्थित जन सेवा केंद्र में बदमाशाें ने दिन दहाड़े तमंचे के बल पर लूट की थी। पुलिस बदमाशाें की लगातार तलाश कर रही थी। आज रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस ने पीछा करने पर वे फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में साहिल (22 वर्ष) पुत्र यूनुस, के पैर में गोली लगी जबकि दूसरे बदमाश कामिल (50वर्ष) पुत्र कयूम, दोनों निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल साहिल को उपचार के लिए जौलीग्रांट अस्पताल भर्ती कराया गया है। आरोपितों से पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल, एक देसी तमंचा, जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद किए।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal