मझवां विधानसभा के चंदईपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा 15 नवम्बर को
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
- एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में एक सप्ताह में दूसरी जनसभा
- जनसभा कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन
मीरजापुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन एवं प्रस्तावित जनसभा कार्यक्रम को लेकर सुगम यातायात व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा। मुख्यमंत्री 15 नवम्बर को मझवां विधानसभा क्षेत्र के चंदईपुर में एनडीए उम्मीदवार सुचिस्मिता मौर्या के समर्थन में एक सप्ताह में दूसरी बार जनसभा को संबोधित करेंगे।
यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश 15 नवम्बर को सुबह छह बजे कार्यक्रम समाप्ति तक वर्जित रहेगा। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आ रही सभी प्रकार की बसों को एनएच-135 हाईवे-मार्ग से होते हुए अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ मार्ग दिया जाएगा। इन बसों को डीआईजी मोड़ तिराहा से डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति नहीं होगी। जनसभा में प्रतिभाग करने आए सामान्य चार पहिया वाहनों को अमोई ग्राम की तरफ से सभास्थल की तरफ जाने की अनुमति होगी।
वीआईपी पासयुक्त चार पहिया वाहनों को डीआईजी कैम्प कार्यालय की तरफ से सभास्थल की ओर जाने की अनुमति होगी। बथुआ तिराहे से समोगरा बाईपास तक सभी प्रकार की बसों व सामान्य चार व तीन पहिया वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा। बथुआ तिराहा से समोगरा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया राबर्ट्सगंज, बरकछा होते हुए समोगरा बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
इसी प्रकार समोगरा बाईपास से बथुआ तिराहा की तरफ जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को वाया बरकछा, मुहकोचवा, राबर्ट्सगंज तिराहा होकर बथुआ तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बथुआ तिराहा से डीआईजी तिराहे की तरफ व समोगरा बाईपास से डीआईजी तिराहे की तरफ केवल जनसभा में प्रतिभाग करने आ रहे वीआईपी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वाहनों को ही आवागमन की अनुमति होगी। यातायात प्रभारी ने आम जनमानस से अपील किया कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा