वरिष्ठ सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार

गुवाहाटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय असम ने एक शिकायत के आधार पर कामरूप जिले के कमलपुर राजस्व सर्कल के वरिष्ठ सहायक हीरेन्द्र चौधरी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ सहायक ने भूमि म्यूटेशन कार्य के लिए शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत देने से इनकार करने पर शिकायतकर्ता ने वरिष्ठ सहायक के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए निदेशालय से संपर्क किया।

असम के सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की एक टीम ने सोमवार को कामरूप जिला के कमलपुर सर्कल अधिकारी के कार्यालय में अभियान चलाते हुए वरिष्ठ सहायक हीरेन्द्र चौधरी को शिकायतकर्ता से मांगे गए 2 हजार 700 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। रिश्वत की राशि उसके कब्जे से बरामद कर ली गई है। आरोपित के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में एसीबी पुलिस स्टेशन में एसीबी पीएस केस संख्या 78/2024 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (जैसा कि 2018 में संशोधित) की धारा 7(ए) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर