कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं सांस्कृतिक व खेलकूद आयोजनों के साथ पुष्कर मेला सम्पन्न
- Admin Admin
- Nov 15, 2024
अजमेर, 15 नवम्बर(हि.स)। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुक्रवार को पवित्र सरोवर में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ दान, पुण्य दक्षणा के बाद मेला मैदान में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजनों के साथ संपन्न हो गया। समापन समारोह में राज्य की उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दिया कुमारी, जल संसाधन मंत्री सुरेशसिंह रावत, विधायक वीरेंद्र कानावत ,पुष्कर नगर परिषद के सभापति कमल पाठक, कलेक्टर लोक बंधु और एसपी वंदिता राणा, के सानिध्य में आयोजित किया गया। समापन समारोह के शुभारंभ पर पुष्कर की विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने राजस्थानी गानों पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुतियां दी। देशी विदेशी खिलाड़ियों के बीच में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। महिला और पुरुष रस्साकसी प्रतियोगिता में दोनों में ही देशी खिलाड़ियों ने बाजी मारी। इसके अलावा राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। पुष्कर मेला के सफल आयोजन पर सराहनीय कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में काफी संख्या में भीड़ उमड़ी और मेला मैदान चारों तरफ से खचाखच भर गया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। लेकिन इस बार खेलकूद प्रतियोगिता भारी व्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। जैसे ही खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई मेला मैदान के चारों तरफ बल्लियों के पास बैठे सभी मेलार्थी बल्लियां तोड़कर मैदान में दौड़कर आ गए। पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं बड़ी मुश्किल से खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई इस दौरान मेला मैदान में चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया और मेलार्थी मैदान में जम गए जिन्हें हटाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महिलाओं और पुरुषों के बीच में बारी बारी से रस्साकसी का मुकाबला हुआ। जिसमें देशी और विदेशी महिलाओं के बीच कांटे की टक्कर का मुकाबला देखने को मिला आखिरकार देशी महिलाओं ने बाजी मार ली वहीं दूसरी तरफ विदेशी और देशी पर्यटकों के बीच में भी कांटेदार मुकाबला देखने को मिला लेकिन इसमें भी आखिरकार देशी खिलाड़ियों ने बाजी मारी । इस दौरान मौजूद मेलार्थियों ने विजेता खिलाड़ियो को कंधे पर बैठाकर नारेबाजी की। एडिशनल एसपी दीपक कुमार, एडीएम ज्योति ककवानी, गजेन्द्रसिंह राठौड़, मेला मजिस्ट्रेट गौरव मित्तल, सीओ ग्रामीण रामचंद्र, सीआई घनश्याम सिंह राठौड़, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक सुनील घीया सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।
तीर्थ नगरी पुष्कर का ऐतिहासिक विकास कार्य करवाया जाएगा- दीया कुमारी
तीर्थराज पुष्कर मेले के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर का ऐतिहासिक विकास कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के सुझाव के साथ तीर्थराज पुष्कर का विकास कार्य किया जाएगा इसके लिए शीघ्र एक रूपरेखा बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार पुष्कर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है और रहेगी ।पुष्कर के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीर्थराज पुष्कर लोगों की आस्था का केंद्र है। यहा लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था के साथ आते हैं । उन्होंने बताया कि इस बार पुष्कर मेले में 6 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में आस्था की डुबकी लगाकर जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए तो वही आठ हजार से अधिक पशु आए उन्होंने कहा कि मेले में व्यवस्थाओं के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा रहेती है। इस बार व्यवस्थाओं में काफी सुधार हुआ है फिर भी और अच्छी व्यवस्थाएं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष