बाराबंकी, 2 दिसंबर (हि.स.)। महादेवा महोत्सव में आयोजित वॉलीवाल खेल प्रतियोगिता का सोमवार से शुभारंभ हुआ। तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह ने खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय करते हुए प्रतियोगिता के लीग मैचों की शुरुआत की। पहला मैच केडी सिंह बाराबंकी बी बनाम बदोसराय बी के बीच खेला गया, जिसमें केडी सिंह बाराबंकी बी की टीम 2-1 विजय हुई। दूसरा मैच जरवल कस्बा बहराइच और कुर्सी के बीच खेला गया जिसमें 2-1 से जरवल कस्बा की टीम विजयी हुई। तीसरा मैच अनवारी बनाम महादेवा के बीच खेला गया। इसमें अनवारी की टीम 2-0 विजयी रही। चौथा मैच केडी सिंह बाराबंकी ए बनाम अनवारी के मध्य हुआ जिसमें केडी सिंह ए की टीम ने 2-0 से फ़तेह हासिल की। पांचवा मैच बदोसराय ए और किंतूर के बीच खेला गया। इसमें किंतूर की टीम 2-1 से विजयी रही। वॉलीवाल प्रतियोगिता के व्यवस्थापक रियाज अहमद, प्रशिक्षक केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी सहित दिवाकर अवस्थी, कमलेश कुमार आदि उपस्थित रहे। देर रात प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच शुरू हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी