झांसी मेडिकल कॉलेज में आगजनी के मामले में जांच कमेटी गठित
- Admin Admin
- Nov 16, 2024

लखनऊ, 16 नवंबर (हि.स.)। झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने के कारणों की पड़ताल के लिए शासन ने महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी में निदेशक स्वास्थ्य,चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं,अपर निदेशक विद्युत, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं और महानिदेशक, अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी आग लगने का कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही और दोषी की पहचान के अलावा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इस बारे में अपनी रिपोर्ट देगी। जांच कमेटी सात दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करायेगी।
उल्लेखनीय है कि झांसी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार रात आग लगने के कारण 10 शिशुओं की मौत हो गयी थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन