
धुबरी (असम), 13 अप्रैल (हि.स.)। धुबरी जिले के चापर शालकोचा सोनामुखी स्थित 17 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज भयानक सड़क दुर्घटना हुई। एक बाइक और चार पहिया वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उल्लेखनीय है कि एएस01 एफपी 3381 नंबर की चार पहिया वाहन ने चापर की दिशा में जा रही एएस 17 पी 1768 नंबर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों युवकों को तुरंत गंभीर हालत में धुबड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर उक्त मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा