आरपीआई (अठावले) ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की, केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को उतारा
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। रामदास अठाले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) एनडीए की सहयोगी पार्टी है। रामदास अठावले ने नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ शुभी सक्सेना को टिकट दिया है।
सुल्तानपुर माजरा (एससी) से लक्ष्मी, कोंडली (एससी) से आशा कांबले, तिमारपुर से दीपक चावला, पालम से वीरेंद्र तिवारी, नई दिल्ली से शुभी सक्सेना, पटपड़गंज से रणजीत, लक्ष्मी नगर से विजय पाल सिंह, नरेला से कन्हैया, संगम विहार से तजिंदर सिंह, सदर बाजार से मनीषा, मालवीय नगर से राम नरेश निशाद, तुगलकाबाद से मंजूर अली, बदरपुर से हर्षित त्यागी, चांदनी चौक से सचिन गुप्ता और मटिया महल से मनोज कश्यप को टिकट मिला है।
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, अरविंद केजरीवाल के कार्यकाल में घोटाले हुए हैं। अब जो कैग की रिपोर्ट आई है, उससे भी पता चलता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार भ्रष्ट थी, इसलिए अरविंद केजरीवाल को हटाएं और भाजपा को सत्ता में लाएं, ये हमारी मांग है। हम 15-20 सीटों पर चुनाव जरूर लड़ रहे हैं लेकिन भाजपा को कोई नुकसान नहीं हो, मेरी पार्टी एनडीए में है, हम भाजपा, एनडीए का समर्थन करते हैं। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि यहां भाजपा की सरकार आए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी