आरपीएससी ने जारी किए आरएएस परीक्षा ऑनलाइन विस्तृत आवेदन-पत्र दिशा निर्देश

अजमेर, 15 जनवरी(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा बुधवार को आर.ए.एस व आर.टी.एस. संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने संबंधी विशेष दिशा निर्देश जारी किए है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के 2 जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम 11 से 17 जनवरी 2025 तक भरवाए जा रहे है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरते समय कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन के संबंध में कुछ निर्देश दिए गए है।

अभ्यर्थी को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के पद कोड व क्रम संख्या कॉलम में 0 अथवा 1 अंकित करना है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र का बिन्दु संख्या 16 - जिन अभ्यर्थियों ने उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विशेष श्रेणी के वर्ग आरजी,एनजीई,डीसी,एमई का विकल्य भरा है, ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के बिन्दु संख्या 16 में सेवा का विवरण भरना है। चूंकि उक्त विशेष श्रेणी के लिए केवल राजस्थान सरकार के कर्मचारी ही पात्र होते हैं इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी एम्पलोयी आई.डी. ही स्वीकार्य है।

जो अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के कर्मचारी नहीं होकर केंन्द्र सरकार या अन्य राज्य सरकार या अन्य विभागों के कर्मचारी हैं तथा उक्त विशेष श्रेणी का विकल्प चुना है ऐसे अभ्यर्थी एम्पलोयी आई.डी. की फील्ड (कॉलम) में (XXXX111122223333) भरें।

ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने किसी भी सेवा के कर्मचारी नहीं के उपरांत भी उक्त विशेष श्रेणी का विकल्प चुना है ऐसे अभ्यर्थी उक्तानुसार एम्पलोयी आई.डी. की फील्ड (कॉलम) में (XXXX111122223333) का अंकन करते हुए शेष अनिवार्य फील्ड (कॉलम) में वर्णमाला अक्षर (कककक) / अंक (12345)/दिनांक (01/01/2025) भरते हुए कॉलम की पूर्ति करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर