गुणवंत सिंह कोठारी 31 दिसम्बर को पहुँचेंगे प्रयागराज
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
प्रयागराज, 30 दिसम्बर (हि.स.)। हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य गुणवंत सिंह कोठारी 31 दिसम्बर को मुम्बई से वायुयान द्वारा प्रयागराज एयरपोर्ट आएंगे। वहां से कार द्वारा संघ कार्यालय आनंदा आश्रम सिविल लाइंस आएंगे। प्रयागराज में प्रवास के दौरान वह कई बैठकों में हिस्सा लेंगे। उक्त जानकारी संस्थान के मीडिया प्रभारी मनीष द्विवेदी ने देते हुए बताया कि श्री कोठारी प्रवास के दौरान महाकुम्भ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे। साथ ही शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक करेंगे। सायंकाल 04 बजे वह संघ कार्यालय सिविल लाइंस में बैठक को सम्बोधित करेंगे। राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी महाकुम्भ में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र