यमुनानगर: आरटीए व यातायात पुलिस ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान

यमुनानगर, 8 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सरस्वती शुगर मिल यमुनानगर में गन्ना लेकर आ रहे ट्रक व ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों को जिला आरटीए विभाग व यातायात पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया।

बुधवार को अधिक जानकारी देते हुए आरटीए विभाग के अधिकारी इंस्पेक्टर विकास यादव ने बताया कि हर वर्ष की तरह वैसे तो पूरी दुनिया में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह एक जनवरी से सात जनवरी तक मनाया जाता है। आरटीए विभाग पूरे माह यह जागरूकता अभियान मना रहा है। इसी कड़ी में आज सरस्वती शुगर मिल में गन्ना लेकर आने वाले सभी ट्रक और ट्रेक्टर ट्रॉली चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करते हुए यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि धुंध व सर्दी के मौसम को देखते हुए ट्रक एवं ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए व चालकों को वाहन संबंधी जरूरी कागजात लेकर चलने के निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि नियमों की उल्लंघना करने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं। अपने वाहनों को अंडर लोड लेकर चलना चाहिए। सड़क पर वाहन चलाते हुए सावधानी रखना जरूरी है।क्योंकि इंसान का जीवन कीमती है व घर पर आपका पूरा परिवार आपका इंतजार करता है।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर