रेवाड़ी में गुर्जर महापंचायत का फैसला, शादी में नही बजेगा डीजे

रेवाड़ी, 2 मार्च (हि.स.)। रेवाड़ी में रविवार को गुर्जर समाज की महापंचायत में समाज की बेहतरी के लिए कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई गई। थावर सिंह छाबड़ी की अध्यक्षता में हुई। इस महापंचायत में गुर्जर समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

महापंचायत में हुए अहम फैसलों में शादी में भात न्यौता कार्यक्रम में 11 से अधिक महिलाएं नहीं आएंगी और बर्तन बांटने का रिवाज बंद होगा। शादी-विवाह में डीजे बजाने पर रोक लगा दी गई है। शराब का बार नहीं सजेगा। छुछक लेने-देने पर रोक लगाई गई है।

संतान होने पर छठी की रात पर बर्तन बांटने पर रोक लगाई गई है। लड़की का रोका करने पांच आदमी ही जाएंगे और पांच ही आएंगे। माला की रकम अधिकतम 5100 रूपये होगी। मांडा झाकने भी पांच ही आदमी जाएंगे और पांच ही आएंगे।

गांव की सीमा में शराब का ठेका नहीं खोलने दिया जाएगा। गुर्जर महापंचायत के अध्यक्ष थावर सिंह छाबड़ी ने बताया कि गुर्जर समाज महापंचायत में लिए गए फैसलों को अगर किसी परिवार ने नहीं माना तो उसके सुख-दुख में समाज हिस्सा नहीं लेगा।

उन्होंने बताया कि आधुनिकता के इस युग में युवाओं को ऐसी सामाजिक कुरीतियों से बचाने के लिए महापंचायत द्वारा अपने स्तर पर फैसले लिए गए हैं। शादी-विवाह में शराब पीने से लड़ाई-झगड़े बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई महापंचायत में लिए गए फैसलों को तोड़ता है तो ग्रामीण उसके घर शादी-समारोह आदि में खाना नहीं खाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर