
रेवाड़ी, 14 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यमुनानगर से रेवाड़ी के बाईपास का वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही बाईपास का उद्घाटन किया, रेवाड़ी में मौजूद लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए तालियां बजाकर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।
रेवाड़ी से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-11 से राष्ट्रीय राजमार्ग-352 को जोड़ने वाले करीब 14 किलोमीटर लंबे बाईपास के उद्धाटन से पहले कार्यक्रम में मौजूद लोगों को शॉर्ट फिल्म् दिखाई गई। जिसमें बाईपास के बारे में विस्तार से उसकी लागत व फायदों के बारे में बताया गया। रेवाड़ी में बने इस बाईपास पर 1069 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत आई है।
रेवाड़ी में बाईपास पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि रेवाड़ी में बाईपास को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना हुआ है। प्रशासन ने भी इसकी तैयारियां की हुई हैं। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी से निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-11 से राष्ट्रीय राजमार्ग-352 को जोड़ने वाले करीब 14 किलोमीटर लंबे बाईपास का शुभारंभ वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री द्वारा किया गया, जिस पर 1069 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि खर्च हुई है। इस बाईपास के बनने से बेहतर कनेक्टिविटी होगी।
कार्यक्रम में उपायुक्त अभिषेक मीणा सहीत, अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, सीईओ जिला परिषद प्रदीप कुमार, सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिसार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ हिसार के लिए रवाना हुए। उनके साथ बड़ी संख्या में रेवाड़ी से भाजपा कार्यकर्ता बसों में हिसार के लिए रवाना हुए। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि प्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। प्रदेश को एक साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला