रेवाड़ीः दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपाः महिपाल ढांडा

रेवाड़ी, 9 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 50 से अधिक सीटें जीतेगी। दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी निश्चित है। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा गुरूवार को रेवाड़ी स्थित जाट प्रतिभा सम्मान समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इससे पूर्व, जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में जाट समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।महिपाल ढांडा ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब में आप की सरकार है लेकिन लोग परेशान हैं यही हाल दिल्ली का है। दिल्ली में लगातार झूठ बोल कर लोगों को बहका रहे हैं, लेकिन काठ ही हांडी बार-बार नही चढ़ती। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव में भाजपा 50 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने लोहारू में हुए छात्रा आत्महत्या मामले पर कहा कि इस पर राजनीति नहीं निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियम सभी पर लागू होते हैं, शीत-कालीन अवकाश में अगर स्कूल खोला तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण करना सरकार का दायित्व है, इसलिए सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वालों को बख्सा नही जाएगा। इस मौके पर भाजपा महिला जिला अध्यक्ष वंदना पोपली भी मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर