विजय हजारे ट्रॉफी के एक ही संस्करण में लगातार दो बार 400 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बनी पंजाब

अहमदाबाद, 3 जनवरी (हि.स.)। पंजाब विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में दो बार 400 से ज़्यादा का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पंजाब ने यह उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड 'ए' पर 4 विकेट पर 426 रन बनाकर हासिल की।

यह टूर्नामेंट में दूसरी बार था जब पंजाब ने 400 रन का आंकड़ा पार किया, इससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ़ पंजाब ने पाँच विकेट पर 424 रन बनाए थे।

पंजाब की पारी की नींव सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह ने रखी, जिन्होंने शानदार शतक (137) लगाया और आक्रामक बल्लेबाज़ी की मिसाल पेश की। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने अपनी पारी में 20 चौके और तीन छक्के लगाए और हैदराबाद के गेंदबाज़ी आक्रमण को आसानी से ध्वस्त कर दिया।

उनकी पारी ने पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाई, क्योंकि उन्होंने और अभिषेक शर्मा ने मिलकर पहले विकेट के लिए 196 रनों की विशाल साझेदारी की।

जबकि प्रभसिमरन ने सुर्खियाँ बटोरीं, उनके सलामी जोड़ीदार अभिषेक ने तेज़ अर्धशतक (93) के साथ महत्वपूर्ण सहायक भूमिका निभाई।

जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, मध्यक्रम ने सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए मंच का भरपूर लाभ उठाया। रमनदीप सिंह (80) और नेहल वढेरा (35) ने पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया।

रमनदीप के तेज अर्धशतक ने उनकी पारी को आसान बनाने की क्षमता को दर्शाया, जबकि वढेरा ने स्ट्राइक रोटेट करने और हैदराबाद के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दोनों की आखिरी क्षणों में की गई शानदार बल्लेबाजी ने पंजाब को 426 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, जिससे हैदराबाद के सामने एक कठिन चुनौती खड़ी हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर