राधाकृष्णन संघ का प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन 17 व 18 जनवरी को अजमेर में
- Admin Admin
- Jan 14, 2025
अजमेर, 14 जनवरी(हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन एवं राधाकृष्णन शिक्षिका सेना का संयुक्त प्रांतीय शैक्षिक सम्मेलन अजमेर के सूचना केंद्र में 17 और 18 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
प्रदेश महामंत्री अमिताभ सनाढ्य ने बताया कि शिक्षा विभाग के कैलेंडर के अनुसार संगठन की रीति नीति और कार्य प्रणाली में विश्वास रखने वाले प्रदेश के विभिन्न जिलों के हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में प्रांतीय सम्मेलन में भाग लेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न कर्मचारी संगठनों में से राधाकृष्णन संघ ही एकमात्र ऐसा संगठन है जो पूर्ण रूप से निशुल्क रहकर अपने रीति नीति और कार्य विधि से शिक्षकों के हितार्थ शिक्षकों के बीच रहकर वर्ष भर कार्य करता है।
शिक्षिका सेना की प्रदेश संयोजिका सुनीता भाटी ने बताया कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण एवं शिक्षिकाओं को पृथक मंच देने वाला राजस्थान का सबसे बड़ा परिवार राधाकृष्णन शिक्षिका सेना है जो संगठन के प्रत्येक कार्यक्रम में ड्रेस कोड के साथ भाग लेता है । आगामी प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में भी शिक्षिकाओं के लिए लाल चुनरी और शिक्षकों के लिए सफेद शर्ट और नीली जींस ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के उपस्थिति अनिवार्य वाले बयान के पश्चात शैक्षिक सम्मेलनों में शिक्षकों की सहभागिता बढ़ेगी। राधाकृष्णन संघ भी सदैव से ये कहता आया है कि यह सम्मेलन अवकाश के दिन नही होकर शैक्षिक चिंतन मनन ओर एकता प्रदर्शित करने का अवसर है । शिक्षा मंत्री का आभार जताते हुए प्रदेश सम्मेलन संयोजक मदन सिंह रावत ने बताया कि शिक्षा मंत्री के इस आदेश से संगठन के कार्यक्रम में संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है इसी के अनुरूप व्यवस्थाओं को विशाल स्तर पर पूरा किया जा रहा है।प्रदेश सम्मेलन के सहसंयोजक रघुवीर सिंह कच्छावा ने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रत्येक शिक्षक को रजिस्ट्रेशन, सदस्यता एवं विभिन्न प्रकार की सुविधा राधाकृष्णन संघ निशुल्क प्रदान करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष