मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव : चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की माैजूदगी में 323 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

बीकानेर, 12 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन रविवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मुख्यमंत्री ने 31 हजार करोड़ रुपये की लागत से 76 हजार से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

बीकानेर जिले में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रवींद्र रंगमंच पर किया गया, जहां चिकित्सा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन और स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि वित्त विभाग, गृह विभाग, चिकित्सा विभाग और अन्य विभागों के कुल 323 युवाओं को इस अवसर पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रभारी मंत्री और अन्य अतिथियों ने नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दीं और लोक सेवक के रूप में अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाने का आह्वान किया।

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए कोलायत के 220 केवी जीएसएस के कार्य शुभारंभ पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना नलकूपों से जल आपूर्ति, कृषि, और उद्योगों के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होगी। भाटी ने कोलायत को मिली 750 करोड़ रुपये की सौगातों के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण सचिव अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर