राहुल गांधी 15 अप्रैल से दो दिनों के दौरे पर आएंगे गुजरात
- Admin Admin
- Apr 14, 2025

•अहमदाबाद में निरीक्षकों के साथ मीटिंग, मोडासा में संगठन सर्जन अभियान में शामिल होंगे राहुल गांधी
अहमदाबाद, 14 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष 2 दिवसीय दौरे पर गुजरात आएंगे। इस दौरान वे 15 अप्रैल को अहमदाबाद के राजीव गांधी भवन कांग्रेस मुख्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के 43 निरीक्षकों, 7 सह निरीक्षक और गुजरात कांग्रेस के निरीक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। बाद में वे 16 अप्रेल को संगठन सर्जन अभियान का अरवल्ली जिले के मोडास से आरंभ कराएंगे।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि मोडासा से राहुल गांधी कांग्रेस के संगठन सर्जन अभियान के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ कराएंगे। इससे पहले वे 15 अप्रेल को अहमदाबाद में एआईसीसी के निरीक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। दूसरे दिन 16 अप्रेल को वे मोडासा में रहेंगे। मोडासा में वे कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। राहुल गांधी ने लोकसभा में भाजपा को गुजरात में हराने का चैलेंज दिया है। इसके लिए कांग्रेस वर्ष 2027 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट गई है। अभी 8 और 9 अप्रैल को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस ने अपना राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन इसका संकेत दिया है। अब इसके कुछ ही दिनों बाद एक बड़े आयोजन की तैयारी के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी अहमदाबाद और मोडासा में रहेंगे। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन में भी राहुल गांधी ने जिला संगठन को अधिक से अधिक शक्ति देने की घोषणा की थी। इसके तहत जिला कमिटी को अधिक सशक्त बनाने का पायलट अभियान शुरू किया जाएगा। इस संबंध में राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रस्ताव भी पारित किया गया है। अब कांग्रेस इस दिशा में आगे बढ़ने की योजना पर काम में जुट गई है। इसके तहत गुजरात के 41 जिला प्रमुखों के चयन एआईसीसी और प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नेताओं को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। इन 43 जिला प्रमुखों को तय करने के लिए जो ग्रुप बनाया जाएगा, उसमें संयोजक के रूप में एआईसीसी के आब्जर्वर को रखा जाएगा। वहीं इनके साथ पीसीसी के चार ऑब्जर्वर भी रहेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस से प्रभारी के तौर नियुक्ति के लिए एआईसीसी ने मापदंड तय किए हैं। इनमें पीएसी सदस्य, एमएलए और एक्स एमएलए, एमपी व एक्स एमपी, जिला/महानगर पालिका के पूर्व प्रमुख, कांग्रेस के जिला पंचायत और महानगर पालिका के मौजूदा नेता, जीपीसी फ्रंटल व एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी विभाग के प्रमुख, जिला पंचायत और महानगर पालिका के कांग्रेस के पूर्व नेता को शामिल किया जाएगा। कांग्रेस ने जिला प्रमुखों के चयन के लिए एआईसीसी के 50 और प्रदेश कांग्रेस के 183 नेताओं के नाम का समावेश किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय