राहुल सांब्याल ने किया समलाह गांव का दौरा, गरीब लड़कियों की शादी में दी सहायता
- Admin Admin
- Oct 15, 2024
जम्मू, 15 अक्टूबर (हि.स.)। यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन राहुल सांब्याल ने आज समलाह गांव का दौरा किया और वहां के लोगों के बीच अपने सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित हुए। सांब्याल ने गरीब परिवारों की लड़कियों की शादी में राशन और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जिससे स्थानीय समुदाय और सरपंचों ने उनकी खुलकर सराहना की।
गांव के पंच सरपंचों जिन में देवेंदर उर्फ अंजू पंच और थुडु राम नायब सरपंच ने उनकी मददगार सोच और समाज-सेवा की जमकर तारीफ की। सरपंचों ने कहा कि राहुल सांब्याल जैसे लोग समाज में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा की गई सहायता से न केवल परिवारों का बोझ कम हुआ है बल्कि उन्होंने मानवीयता की मिसाल पेश की है।
गांव के लोगों ने भी राहुल सांब्याल के इस कार्य को सराहा और खुशी जाहिर की। एक स्थानीय निवासी ने कहा कि राहुल जी गरीब लोगों की हर संभव मदद करते हैं। उनका यह कदम हम सबके दिलों को छू गया है। ऐसे कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
राहुल सांब्याल ने अपने बयान में कहा कि समाज की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और आगे भी मैं जरूरतमंद लोगों की मदद करता रहूंगा। गरीब लड़कियों की शादियों में सहायता देकर उन्हें सम्मान के साथ विदा करने में योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है।
उनके इस प्रयास से समलाह गांव के लोगों में उत्साह का माहौल है और यह उम्मीद की जा रही है कि ऐसे कार्य समाज के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता