रेलवे में तैनात संविदा कर्मचारी ने ऑन ड्यूटी खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र में रेलवे लोको पायलट रनिंग रूम में तैनात संविदा कर्मी सुपरवाइजर पंकज ने शुक्रवार दोपहर ड्यूटी के दौरान जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन फानन साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद संभल के नगलिया गांव निवासी पंकज पुत्र रामपाल पांच साल पहले रेलवे में संविदा कर्मचारी के रूप में नियुक्त हुआ था। वर्तमान में वह रेलवे लोको पायलट रनिंग रूम में सुपरवाइजर के पद पर संविदा कर्मी के रूप में तैनात था। आज दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक की पाली में उसकी ड्यूटी थी। दोपहर में उसने ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद दूसरे कमरे में जाकर किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई।
पंकज के साथी गौरव ने बताया आज दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक मेरी और पंकज की रनिंग रूम में ड्यूटी थी। पंकज आज थोड़ा उदास लग रहा था। इसके बाद पंकज कार्यालय परिसर में बने कमरा नंबर 9 में जाने की बात कह कर वहां से चला गया। कुछ देर बाद उसके चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी। जब स्टाफ के लोग कमरे में पहुंचे तो वह जमीन पर पड़ा था। जिसके बाद तुरंत आलाधिकारियों को मामले की सूचना देकर इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ अरुण तोमर ने बताया कि पंकज के मौत की सूचना थाना पुलिस को देकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर मनीष सक्सेना ने बताया कि कानूनी कार्रवाई पूरी कर पंकज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों से मामले में अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल