महाकुंभ के लिए रेलवे कटरा से चलाएगी स्पेशल आरक्षित ट्रेन

जम्मू,, 16 फ़रवरी (हि.स.)। रेलवे ने कुम्भ मेले को लेकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा व फाफामऊ के बीच आरक्षित स्पेशल एक्सप्रैस ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। ताकि यात्रियों का आवागमन सुगम हो और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें। रेलवे प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन संख्या 04603/04604 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-फाफामऊ-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से फाफामऊ के लिए 20 फरवरी को सुबह 3 बजकर 50 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर फाफामऊ पहुँचेगी। वापसी दिशा में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन फाफामऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए 21 फरवरी शाम साढ़े 7 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। मार्ग में यह आरक्षित स्पेशल ट्रेन शहीद कप्तान तुषार महाजन, जम्मू तवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ तथा रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव लेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर