प्रदेश में पौष में सावन सी झड़ी, बारिश संग गिरे ओले

जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। पौष मास में पूरे प्रदेश में बारिश की सावन जैसी झड़ी लगने से हाड़ कंपाने वाली सर्दी का जोर बना हुआ है। पहाड़ों से उतरकर मानो कड़ाके की सर्दी मैदानों तक जा पहुंची है। इसके चलते लोगों की दिनचर्या बदल गई है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी जयपुर समेत पांच संभागों में बारिश और कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी हैं।

बीते 24 घंटे में ओलावृष्टि के चलते कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुरते रहे। राजधानी जयपुर में बीते तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। वहीं बीते 24 घंटे में शहर में रिमझिम मावठ होने से कड़ाके की सर्दी का असर रहा। आज भी जयपुर में सुबह से बादलों ने डेरा डाले रखा और हवा में नमी बढ़ने से लोग ठिठुरते रहे। मौसम विभाग ने आज जयपुर समेत कोटा, उदयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी दी है।

बीते 24 घंटे में एक-दो जिलों को छोड़कर शेष भागों में रात का तापमान 10 डिग्री से अधिक मापा गया। रात के तापमान में आंशिक गिरावट हुई लेकिन पारा सामान्य से ज्यादा मापा गया। जैसलमेर में 6.4, फलोदी में 6.8 और सिरोही में रात में पारा 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अजमेर में 13.3, भीलवाड़ा में 16.2, अलवर में 12.5, पिलानी में 12.8, सीकर में 12.2, कोटा में 17.4, चित्तौड़गढ़ में 13.5, डबोक में 16.0, करौली में 14.2, बाड़मेर में 10.2, जोधपुर में 9.2, बीकानेर में 9.4, चूरू में 12.5, श्रीगंगानगर में 10.5, संगरिया में 11.2 और जालोर में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया।

धौलपुर में शुक्रवार देर रात आंधी के साथ तेज बरसात हुई। जगह-जगह सड़कों पर पेड़ गिर गए।

राजस्थान के कई जिलों में तेज बारिश, ओले गिरने के साथ ही कुछ स्थानों पर आंधी चली। ​​​​​​धौलपुर में बीती रात तूफान के साथ तेज बारिश हुई। जगह-जगह पेड़ और कच्चे मकान धराशायी हो गए। कई जगह रास्ता ब्लॉक हो गया। अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग घायल हुए हैं। जेसीबी लगवाकर प्रशासन ने देर रात इन रास्तों को खुलवाया।

कोहरे के कारण बालोतरा के कल्याणपुर इलाके में जोधपुर-बालोतरा हाईवे पर खड़ी पिकअप जीप को पीछे से बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार एक युवक घायल हो गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने 28 दिसंबर काे भी कोटा, भरतपुर संभाग के सात जिलों में हल्की बारिश और 26 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 30 और 31 दिसंबर से आसमान साफ होगा और सर्द हवा चलेगी। इससे न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज होगी।

दौसा-अलवर के अलग-अलग इलाकों में आधी रात के बाद हुई तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे हैं। जयपुर, पाली, कोटा, बीकानेर, जोधपुर, सीकर सहित अन्य जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा रहा। हाईवे पर हेडलाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर