प्रदेश में 20 सितंबर तक बारिश की चेतावनी, जिलों को जारी किया गया अलर्ट
- Admin Admin
- Sep 02, 2025
देहरादून, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड में इस बार बारिश ने पिछले दस सालों का रिकार्ड तोड़ा है। आपदा प्रबंधन विभाग प्राधिकरण ने 20 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए सभी जिलों को अलर्ट किया गया है।
मंगलवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अगस्त माह में आमतौर पर 300 से 400 मिमी बारिश होती है लेकिन इस बार अगस्त महीने में उत्तराखंड में 574 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। बरसात से मैदानी व पर्वतीय दोनों ही क्षेत्रों में दिक्कतें बढ़ गई हैं। अभी 20 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि खटीमा, बनबसा-टनकपुर और आसपास के क्षेत्रों में कल जलभराव की स्थिति बनी थी। प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से वहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाया गया। आज लालकुआं क्षेत्र में भी जलभराव हुआ, जहां से करीब 90 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पर्वतीय मार्गों में कई जगह भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हुई हैं। जहां-जहां रास्ते बाधित हुए हैं, उन्हें खोलने की कार्रवाई तेजी से की जा रही है। फिलहाल किसी बड़ी घटना की सूचना नहीं है। हालांकि लगातार हो रही बरसात को देखते हुए प्रशासन ने सभी को सतर्क रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री स्वयं हालात पर नजर रखे हुए हैं और राहत-बचाव कार्यों की लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल



