सोनीपत: खरखौदा के संगठनों ने गोहाना में विलय के खिलाफ उठाई आवाज
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

सोनीपत, 19 मार्च (हि.स.)। खरखौदा
में बुधवार काे विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर क्षेत्र को गोहाना जिले में शामिल करने की संभावना
के खिलाफ जोरदार विरोध जताया है। दहिया खाप, सावित्री बाई फुले सेवा समिति, किसान संगठन,
भाजपा मंडल, खरखौदा ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन, बार एसोसिएशन और नवनिर्वाचित पार्षदों सहित
कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों ने खरखौदा एसडीएम डा. निर्मल नागर को मुख्यमंत्री के
नाम एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि भाजपा ने गोहाना के नाम से जिला अध्यक्ष नियुक्त
किया। खरखौदा विधानसभा को उसके अधीन रखा है, जिससे आशंका है कि भविष्य में गोहाना
जिला बनने पर खरखौदा को उसमें शामिल कर लिया जाएगा। क्षेत्रवासियों
ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए मांग की कि खरखौदा को गोहाना में शामिल न किया जाए।
उनका तर्क है कि खरखौदा से सोनीपत की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है जबकि गोहाना 40 किलोमीटर
दूर है। इसलिए खरखौदा को सोनीपत के साथ ही रखा जाना चाहिए। किसान नेता विकेश ने घोषणा
की कि 22 मार्च को भगवान परशुराम पार्क में सभी गांवों के ग्रामीणों की बैठक होगी,
जहां एक कमेटी गठित की जाएगी जो आगे की रणनीति पर काम करेगी।
प्रदर्शन
में डा. अनिल दहिया, जयकंवार राणा, जितेंद्र राणा, सरपंच एसोसिएशन प्रधान डा. आशीष
दहिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश पाराशर, दहिया खाप प्रधान जयपाल दहिया सहित कई प्रमुख
लोग शामिल हुए। एसडीएम डा. निर्मल नागर ने कहा कि ज्ञापन को मुख्यमंत्री कार्यालय भेज
दिया गया है। वहीं, विधायक पवन खरखौदा ने स्पष्ट किया कि गोहाना जिला बनने पर भी खरखौदा
उसमें शामिल नहीं होगा। यह केवल संगठनात्मक व्यवस्था है और वे भी चाहते हैं कि खरखौदा
सोनीपत से जुड़ा रहे। नई जनगणना और परिसीमन तक कोई बदलाव नहीं होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना