राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में बुक दान दिवस कार्यक्रम आयोजित

कैथल, 6 मार्च (हि.स.)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी गुलाम अली में बुक दान दिवस कार्यक्रम प्राचार्य हरपाल सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी ओर सेवा संघ कैथल के अध्यक्ष शिव शंकर पाहवा ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने हिंदी व पंजाबी साहित्य की चार दर्जन ज्ञानवर्धक पुस्तकें स्कूल पुस्तकालय को दान दी।

मंच का संचालन पंजाबी अध्यापक सुखवंत सिंह ने किया। समाज सेवक पाहवा ने अपने संबोधन में अपने जीवन के विशेष पहलुओं के अनुभवों को बच्चों संग साझा करते हुए बहुत सी प्रेरित बाते बताई। उन्होंने बच्चों को बताया कि स्कूली समय में मित्र मंडली द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र की सहायता 12-12 पैसे के सामूहिक योगदान द्वारा की जाती थी। आप भी आज से ही अपनी आदत में दूसरे छात्रों की यथासंभव सहायता करने की आदत डालिए। अपनी पुरानी पुस्तकों को आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों या लाइब्रेरी में दान के रूप में दें।

पाहवा ने बताया कि सेवा संघ कैथल 1980 में हमारे मित्रों के सहयोग से बना। शुरुआती समय में हमने पुराने अस्पताल के मरीजों को दातुन की सेवा दी। मरीजों के लिए दातुन की सेवा करते हुए एक दानी सज्जन ने दूध ओर दूसरे दानी सज्जन ने ब्रेड की सेवा, हमारे सेवा संघ द्वारा देनी शुरू की। उन दानी सज्जनों की वजह से हमारे सेवा करने के जज्बे को चार गुना बढ़ा दिया। आज सेवा संघ समाज के आर्थिक रूप से कमजोर कन्या की शादी ओर शिक्षा की मदद कर रहा है। वृद्धों की सेवा कर रहा है।

सेवा संघ द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए बस्ती का निर्माण करवाया गया। उस बस्ती में भौतिक सुविधाओं के साथ साथ बच्चो को शिक्षित करने में भी सहायता की जाती है। शिव शंकर पाहवा ने बच्चों से बाबा बंदा सिंह बहादुर सिक्ख संप्रदाय भारत द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुख्य अतिथि ने अपनी प्रकाशित किताब नानक प्रकाश पत्रिका प्राचार्य को भेंट की। उन्होंने कक्षा छह की छात्रा स्नेह के जन्मदिन पर उसे पेन ओर नोट बुक दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयगोपाल, पवन,नवजीत,सचिन धीमान,रविंद्र कुमार,रमेश सरदाना,नरेंद्र,मैडम चीनू,महेश,अंजू ,सतविंदर,कुसुम ने सहयोग किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज वर्मा

   

सम्बंधित खबर