राज्यसभा के उप-सभापति पैनल का पुनर्गठन, डॉ. दिनेश शर्मा समेत 8 सदस्यों को मिली जगह
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज राज्यसभा के 267वें सत्र के लिए उप-सभापतियों के पैनल का पुनर्गठन करते हुए सदन के आठ सदस्यों को इसमें शामिल किया है। इनमें चार महिला सदस्य भी हैं।
धनखड़ ने बजट सत्र के तीसरे दिन सदन को बताया कि उप-सभापतियों के पैनल का पुनर्गठन किया गया है। मनोनीत किए गए कुल आठ उप-सभापतियों में से चार महिला सदस्य हैं।
पैनल की चार महिला सदस्यों में सुनेत्रा अजित पवार, सुष्मिता देव, किरण चौधरी और संगीता यादव हैं। चार अन्य सदस्यों में घनश्याम तिवाड़ी, डॉ. दिनेश शर्मा, पी. विल्सन और विक्रमजीत सिंह साहनी हैं।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दधिबल यादव