अवैध हुक्का बार पर छापा, मालिक व मैनेजर गिरफ्तार

गाजियाबाद, 2 फ़रवरी (हि.स.)। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने रविवार को अवैध रुप से संचालित हुक्का बार पर छापा मारकर मैनजर,संचालक समेत दो गिरफ्तार किये हैं। उनके कब्जे से 03 हुक्का 03 प्लेट, 03 पाइप, 03 चिलम, 01 चिमटा व 01 डिब्बा कोईल बरामद हुई हैं।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मेवाड कॉलेज के सामने प्लाट संख्या 257, सैक्टर 2 सी अवैध रुप से संचालित हुक्का बार पर छापा मारा और वहां से संचालक आलोक यादव रामनगर अर्थला थाना साहिबाबाद तथा अभिषेक यादव उर्फ सागर निवासी संजय एंकलेव गली न0 2 छपरौला थाना बिसरख नोएडा मूल पता पैवठा थाना जहानागंज जिला आजमगढ को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपी आलोक यादव व अभिषेक यादव उर्फ सागर ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति मिलकर इस हुक्का बार को चलाते हैं । यह दोनों व्यक्ति ही इसके मालिक/मैनेजर है । इन दोनों व्यक्तियों से वैध लाइसेन्स मांगने पर नहीं दिखा सके ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर