महर्षि वाल्मीकि रचित रामायण की प्ररेणा से संभव है रामराज्य - अखिलेश यादव

पीडीए परिवार के बीएलओ और अधिकारी हटाने के बाद भी अपने आंतरिक सर्वे में भी मिल्कीपुर सीट पर हार रही भाजपा

लखनऊ, 17 अक्टूबर (हि.स.)। समाजवादी पार्टी(सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर आज राजधानी लखनऊ के विशेश्वर नाथ रोड नूरमंजिल लालबाग में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर देश व प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी रामायण जैसी कालजयी कृति के रचयिता हैं। वे सभी के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का समाज में पूजनीय एवं भगवान का दर्जा है। उन्होंने जो रामायण लिखी उसमें जो कल्पना की कि रामराज्य क्या हो,आज उनसे प्ररेणा लेते हुए इसी संकल्प को हम लेते हैं। समाज में जो समय समय पर ऊंच—नीच पैदा होती है उसको समाप्त किया जाए। जो नफरत फैलती है वो खत्म हो।

अखिलेश ने कहा कि बिना सामाजिक न्याय के रामराज्य संभव नहीं है। अत: सामाजिक न्याय के रास्ते पर चलकर उन्हें (म​​हर्षि वाल्मीकि) को उन्हें हम याद कर सकते हैं। मैं सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की बधाई देता हूं।

वाल्मीकि समाज को नौकरी और सम्मान देंगे

अखिलेश यादव ने महर्षि वाल्मीकि जयंती अवसर पर कहा कि जिस तरह से नेताजी ने इस दिन जिस तरह से ​अवकाश दिया था इसके साथ ही उनके सामाजिक और नौकरी व रोजगार की समस्या है को दूर किया था। इस सरकार में उनके समाज को वो सम्मान और सुविधाएं नहीं दी जा रही है। जब समाजवादी पार्टी सरकार में आएगी उनको नौकरी और सम्मा​न देने का काम किया जाएगा। इस दौरान मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, सपा नेता जुगल किशोर बाल्मीकि समेत पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

भाजपा को समाज में नफरत फैलाने से फुर्सत नहीं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समाज में नफरत फैलाने से फुर्सत नहीं है। जिनका कार्यकाल आठ साल का इसी तरह का रहा हो, जिसमें उन्होंने तोड़फोड़, बुलडोजर चलाके पुलिस प्रशासन से अन्याय कराने का रहा है, वो जाते—जाते क्या नया काम करना चाहते हैं। अब तो जाने का समय है अब उतना समय इस सरकार (उप्र में भाजपा) का नहीं है जितना समय ये सरकार चला चुके हैं। सरकार में जितने दिन ये मुख्यमंत्री रहे हैं उसमें अब बहुत कम दिन बचे हैं जाने को, तो जाते समय कौन याद करता है।

प्रशासन और शासन की नाकामी से हुई बहराइच की घटना

बहराइच में हुई हिंसा के सवाल पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ये वहां के प्रशासन और शासन का फेल्योर है। क्योंकि जो लोग जीरो टॉलरेंस की बात करते थे। वो कहते थे कि हम हर आयोजनों को बड़े शांतिपूर्ण ढंग से कराते हैं। जहां इतना बड़ा आयोजन चल रहा हो वहां पुलिस सुरक्षा क्यों ​नहीं ​थी। प्रशासन को नहीं पता था कि वहां क्या-क्या हो रहा है। पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है। अब प्रशासन और शासन मिलकर अन्याय कर रहा है।

मिल्कीपुर में भाजपा अपने सर्वे में हार रही

सपा अध्यक्ष ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा मिल्कीपुर का चुनाव अपने सर्वे में ही हार रही थी। इसलिए भाजपा सरकार ने मिल्कीपुर में पहले बीएलओ बदले। जिसमें वहां पर तैनात रहे पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) परिवार के बीएलओ हटा दिए गए हैं। पीडीए परिवार के अधिकारी हटा दिए गए। उसके बाद भी भाजपा ने फिर आंतरिक सर्वे कराया। मुख्यमंत्री कई बार गए। प्रशासन के लोगों को बुलाकर राय मशवरा किया। इंटेलिजेंस से रिपोर्ट ली। जब उन्हें यह पता लग गया कि वो चुनाव हार रहे हैं तो वहां पर तरह-तरह से षडयंत्र कराने शुरू कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा

   

सम्बंधित खबर